कम हुई Kia Seltos की कीमत, इन वेरिएंट्स में उठा सकते हैं लाभ
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 05:30 PM (IST)
ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स ने अपनी मिड-साइज SUV Seltos के कुछ वेरिएंट्स की कीमत कम कर दी है। इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट HTX, HTX+, GTX+(S) और GTX+ और डीजल वेरिएंट HTX+ और GTX+(S) की कीमत में एक समान 2,000 रुपये की कटौती की गई है। अन्य किसी भी वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सुविधाएं

Kia Seltos में बड़ी ग्रिल, नए LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। इसके केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS लेवल 2 तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन

इस गाड़ी में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
