मिड 2023 में लॉन्च होगा किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट

Friday, Feb 03, 2023 - 04:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: साउथ कोरियाई कार निर्माता किआ भारतीय बाज़ार में सेल्टॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी के अनुसार इसे मिड 2023 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसे साल 2022 में ग्लोबल लेवल पर busuan motor show में शोकेस किया गया था। बता दें कि इस फेसलिफ्ट को हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

सेल्टॉस फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा ,जो 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर ट्रर्बो डीज़ल इंजन भी दिया जा सकता है। बदलावों की बात करें तो इसमें रिडिजाइन किया हुआ फ्रंट ग्रिल, LED DRLs, नए डिज़ाइन किए हुए अलॉय व्हील्स, नए टेललैंप, लोगो दिया जाएगा। सेल्टॉस फेसलिफ्ट का इंटीरियर ऑटोमैटिक हाई बीम, रिमोट स्मार्ट पार्किग, पार्किग सेंसर, टॉयर प्रेशर मॉनिटरिंग पेनोमिक सनरुफ आदि से लैस हो सकता है।  

सेफ्टी के लिहाज से इसमें ADAS टेक्नालाजी, Collision avoidance system आदि से लैस होगा। सेल्टॉस फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइडर, मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन से होगा ।

Radhika

Advertising