लॉन्च हुआ Kia Seltos का फेसलिफ्ट वर्जन, शानदार फीचर्स से लैस है SUV

Thursday, Apr 13, 2023 - 02:25 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Kia Seltos के फेसलिफ्ट वर्जन को अमेरिकन बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 24,390 डॉलर तय की है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 29,990 डॉलर तय की गई है, जो भारतीय मुद्रा मुद्रा में 20 से 24 लाख रुपये के आसपास होगी। Kia Seltos Facelift को 5 वेरिएंट- एलएक्स, ईएक्स, एस, एक्स-लाइन और एसएक्स में पेश किया गया है और इसे 13 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।


पावरट्रेन

Kia Seltos Facelift में दो इंजन दिए गए हैं। पहला 2.0 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 146hp की पावर और 179 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.6 लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज इंजन मिलता है, जो 195hp की पावर और 264 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन ऑल व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प के साथ भी उपलब्ध हैं।


फीचर्स

Kia Seltos Facelift मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हीटेड फ्रंट सीट्स, बोस प्रीमियम ऑडियो, वायरलेस चार्जिंग, किआ कनेक्ट टैलीमैटिक्स, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट पावर्ड टेलगेट, सनरूफ और डिजिटल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें ADAS और ऑफ रोडिंग के लिए ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलता है।

Parminder Kaur

Advertising