नए लुक और फीचर्स के साथ आ रही है Kia Seltos Facelift, जानें पूरी डिटेल

Monday, Dec 19, 2022 - 01:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स काफी समय से अपनी अपकमिंग एसयूवी Kia Seltos Facelift को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। लोग इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...


इंजन


Kia Seltos Facelift में मैकेनिकल बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 146 बीएचपी की पावर और 179 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। Kia Seltos Facelift में 1.6 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जो 175 बीएचपी की पावर और 264 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। 


लुक और फीचर्स

2023 Kia Seltos Facelift में नया फ्रंट ग्रिल, नया हेडलैंप और नए फ्रंट बंपर के साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें रीडिजाइन्ड स्टीयरिंग व्हील, बेहतर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।


बता दें Kia Seltos भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। पहली बार इसे भारतीय बाजार में 2019 में लॉन्च किया गया था। पिछले 3 सालों में सेल्टॉस में कई बार बदलाव किए हैं और इसके कुछ नए वेरिएंट भी जोड़े हैं। लॉन्च होने पर सेल्टोस Hyundai Creta, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor को टक्कर देगी।

 

Parminder Kaur

Advertising