किआ ने अमेरिका में रिकॉल की कार्निवल की 51,568 यूनिट्स, इस वजह से कंपनी को उठाना पड़ा ये कदम
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 11:03 AM (IST)

ऑटो डेस्क. किआ ने अमेरिका में अपनी कार्निवल की 51,568 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने ये फैसला तब लिया जब गाड़ी के पावर स्लाइडिंग रियर डोर (PSD) में समस्या देखने को मिली। इस समस्या को दूर करने के लिए किआ ने 50 हजार से अधिक गाड़ियों को वापस बुलाया है।
अमेरिका के नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि पांच में से तीन शिकायतों में पाया गया कि किआ कार्निवल ग्राहकों के हाथ या फिर कंधे पर चोट आई है। दरवाजा बंद करते समय अधिक बल का प्रयोग होने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। पीएसडी ऑटो रिवर्स फंक्शन को बंद दरवाजे की दिशा को ऑटोमैटिकली खुलने या फिर बंद करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो सही तरीके से काम नहीं कर रही है।
किआ ने ऐलान किया है कि उनके डीलर पावर स्लाइडिंग डोर कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर को मुफ्त में अपडेट करेंगे। पावर स्लाइडिंग डोर के खुलने या बंद होने पर अपडेटेड सॉफ्टवेयर दो वार्निंग चाइम्स जोड़ देगा, जबकि डोर की गति भी धीमी हो जाएगी क्योंकि यह अपने लैचिंग पॉइंट पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा प्रभावित वाहनों पर सॉफ्टवेयर को मुफ्त में अपडेट किया जाएगा