Kia ने रिकॉल की Seltos के 4,358 यूनिट, कंपनी ने बताई ये बड़ी वजह

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 06:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क: किआ ने सेल्टोस की 4,358 इकाइयों की रिकॉल का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी के सीवीटी गियरबॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक में कोई फाल्ट पाया गया है। किआ का कहना है कि वह सक्रिय रूप से ग्राहकों तक पहुंच रही है और प्रभावित मॉडलों में दोषपूर्ण हिस्से को बदल रही है। आपको बता दें कि 28 फरवरी से 13 जुलाई, 2023 के बीच प्रोड्यूस हुए यूनिट्स को वापिस बुलाया गया है।  

PunjabKesari

इससे पहले किआ ने भारत में अक्टूबर 2022 और जून 2023 में रिकॉल जारी किया था। उस समय यह रिकॉल कॉरेंस एमपीवी के लिए किया गया था। पहले कॉरेंस को एयरबैग सॉफ़्टवेयर समस्या के कारण और फिर इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर सॉफ़्टवेयर अपडेट करने के लिए वापस बुलाया गया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News