16 दिसंबर को करने जा रही kia Carens ग्लोबल डेब्यू

Wednesday, Dec 01, 2021 - 05:59 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Kia 16 दिसंबर को अपनी अपकमिंग 7-सीटर Carens का ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। इसे लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022 की पहली तिमाही में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह अपकमिंग थ्री-रो वाली कार भारतीय बाजार में  Kia का चौथा मॉडल होगा, जो सेल्टोस वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकता है।

 Kia अपने इस अपकमिंग मॉडल को लेकर काफी समय से टेस्टिंग कर रही है, जिसे देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसमें काफी कुछ सेल्टोस के समान होने वाला है। इसके अलावा इसमें बड़ा ग्लासहाउस और लंबा व्हीलबेस दिया गया है।

कंपनी द्वारा Kia Carens का एक टीज़र वीडियो जारी किया है, इसमें अलग डिज़ाइन LED DRL, टेल–लैंप के साथ ट्राइएंगुलर लाइट्स दी जाने की उम्मीद है। हालांकि इसका इंटीरियर भी सॉनेट और सेल्टोस के समान होने वाला है। उम्मीद है कैरेंस में सेल्टोस वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स दिया जाएगा  Kia इस कार को “Recreational vehicle” के रुप में पेश करेगी। जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी के 3 रो-मॉडल, और हुंडई की MPV के साथ SUVs से होगा।

Piyush Sharma

Advertising