अर्टिगा-इनोवा को पीछे छोड़ Kia Carens बनीं सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर एमपीवी

Sunday, Feb 12, 2023 - 11:56 AM (IST)

ऑटो डेस्क. फैमिली छोटी हो या बड़ी 7 सीटर एमपीवी ही बेस्ट रहती है। भारत में मारुति सुजुकी और टोयोटा की एमपीवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। किआ की एमपीवी कारेन्स लॉन्च होने से पहले की हिट हो गई थी और अच्छी सेल्स भी हो रही है। Kia Carens भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा, एक्सएल6 और टोयोटा इनोवा जैसी 7 सीटर कारों को टक्कर दे रही है। जनवरी में Kia Carens की 1274 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई है।


बता दें Kia Carens पिछले साल 2022 में लॉन्च हुई थी। पिछले इसकी केवल 575 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। लेकिन जनवरी 2023 में इस कार की बिक्री में 1274 फीसदी का उछाल आया और 7,900 यूनिट्स की बिक्री हो गई। वहीं मारुति सुजुकी की अर्टिगा की 9,750 यूनिट्स और टोयोटा की कुल वाहन की 12,835 यूनिट्स की बिक्री हुई। 


Kia Carens की खासियत

Kia Carens में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS और 144Nm), 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140PS और 242Nm) और 1.5-लीटर डीजल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सिंगल-पैन सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Parminder Kaur

Advertising