किआ मोटर्स ने भारत में बंद किया Carens MPV का मॉस ब्राउन कलर ऑप्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:05 AM (IST)

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स की Carens MPV लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। यह गाड़ी 7 वेरिएंट Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury, Luxury (O), Luxury Plus और X-Line में आती है। कंपनी ने इसका मॉस ब्राउन कलर ऑप्शन बंद कर दिया है। अब Kia Carens 6 कलर ऑप्शन में Xclusive Matte Graphite, Imperial Blue, Sparkling Silver, Intense Red,Glacier White Pearl,Clear White,Gravity Grey और Aurora Black Pearl में मिलेगी। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
Kia Carens में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 160ps की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  डीजल इंजन 115hp की पावर जेनरेट करता है।


फीचर्स

PunjabKesari
यह गाड़ी भारत में फरवरी, 2022 में लॉन्च की गई थी और इसके बाद इसी साल मार्च में गाड़ी का 2023 मॉडल लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ,  6 एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News