केरल के 67 वर्षीय व्यक्ति ने बनाई इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 5 रुपये में तय करेगी इतना सफर

Monday, May 15, 2023 - 11:00 AM (IST)

ऑटो डेस्क. भारतीय लोगों में टैलेंट की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो लोगों के हुनर को बयान करते हैं। अब केरल के एक 67 वर्षीय व्यक्ति का ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है।


केरल के कोल्लम जिले के एक 67 वर्षीय व्यक्ति Antony John ने एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है। Antony John एक कैरियर सलाहकार हैं। उनका कार्यालय अपने निवास से लगभग 30 किमी दूर है। इससे पहले वह आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे थे। मगर वह एक इलेक्ट्रिक कार चाहते थे, जिससे धूप और बारिश से बचाव भी हो जाए। उस समय बाजार में ऐसा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था। Antony John ने साल 2018 एंटॉनी ने कबाड़ इलेक्ट्रिक कार को बनाना शुरू किया था।  कार की बॉडी बनाने के लिए उन्होंने एक वर्कशॉप से संपर्क किया। उन्हें दिल्ली के एक वेंडर से बैटरी, मोटर और वायरिंग का सपोर्ट मिला। कार से जुड़ा इलेक्ट्रिकल वर्क उन्होंने खुद पूरा किया। कोरोना के कारण कार बनाने में देरी हो गई। इसके बाद उन्होंने कार तैयार की। इस कार में दो लोग आराम से बैठ सकते हैं लेकिन शुरुआत में इसमें बैटरी कैपेसिटी काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से कार ज्यादा दूर नहीं जा सकती थी। इसके बाद Antony John ने बैटरी अपग्रेड की। अब इस कार से 60 किमी की दूरी तय की जा सकती है, जिस पर सिर्फ 5 रुपये खर्च आता है। 

Parminder Kaur

Advertising