Joy e-Bike ने अनवील किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो में होगा लॉन्च

Saturday, Jan 07, 2023 - 11:00 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Joy e-Bike की मूल कंपनी WardWizard Innovations and Mobility Ltd ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील कर दिया है। इसे 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। Joy e-Bike अपनी इलेक्ट्रिक रेंज के लिए जानी-जाती है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं।


कैसा होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर


Joy e-Bike का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसा होगा, फिलहाल इसके बारे में खुलासा नहीं किया है क्योंकि कंपनी ने अभी स्कूटर को पर्दे में रखा है। इसके सिल्हूट से पता चलता है कि यह एक रेट्रो-थीम वाला वेस्पा-स्टाइल स्कूटर जैसा हो सकता है। इसके टीजर से भी पता चलता है कि स्कूटर में अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप यूनिट के साथ रियर व्यू मिरर्स, फ्रंट एप्रन और साइड पैनल्स सहित कई सारे क्रोम बिट्स दिए गए हैं। 


संभावित कीमत


Joy e-Bike के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के बाद भारतीय मार्केट में Okinawa, Ampere और Ola S1 Air को टक्कर देगा। 

Parminder Kaur

Advertising