Jawa 42 Tawang Edition से उठा पर्दा, केवल 100 ग्राहकों को ही मिलेगी ये बाइक

Tuesday, Jan 24, 2023 - 01:44 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Jawa Motorcycles ने Jawa 42 Tawang Edition को पेश कर दिया है। कंपनी ने खास तौर पर तोरग्या महोत्सव के अवसर पर इस बाइक से पर्दा उठाया है। यह त्योहार अरुणाचल प्रदेश में मोनपा समुदाय नए साल का स्वागत करने के लिए बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। Jawa Motorcycles इसकी केवल 100 यूनिट्स का ही उत्पादन करेगी। Jawa 42 Tawang Edition को खास तौर पर अरुणाचल प्रदेश और पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों के लिए बनाया गया है। 


इंजन


Jawa 42 Tawang Edition में 293cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 26.95 bhp का पावर और 26.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 


इस दौरान Jawa Yezdi Motorcycles के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा- 'मोटरसाइकिल चलाने वालों के रूप में हमें अरुणाचल के लुभावने दृश्यों और अद्भुत सड़कों से प्यार है। समृद्ध संस्कृति और इससे जुड़ी बातें राइडिंग एक्सपीरियंस को समृद्ध बनाती हैं और ठीक यही हम जावा 42 तवांग एडिशन के साथ सम्मानित कर रहे हैं। हर कोने में छुपे हुए राइडिंग का इनाम इसे देश के हर जावा और येजदी राइडर के लिए जन्नत बनाता है।' 


कीमत


Jawa 42 Tawang Edition की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कहा जा रहा है कि ये बाइक Jawa 42 Version 2.1 से 20,000 महंगी होगी। Jawa 42 Version 2.1 की कीमत 1,94,142 लाख रुपये एक्स शोरूम है। 

Parminder Kaur

Advertising