भारत APAC क्षेत्र में Lamborghini के टॉप-10 मार्केट्स में शामिल, 2021 में 69 यूनिट हुई सेल
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 05:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क। इटली की सुपर लग्ज़री कार मेकर कंपनी Lamborghini आने वाले वर्षों में एशिया प्रशांत क्षेत्र के टॉप-10 मार्केट्स में इंडिया को हाई रैंक देने के लिए एक्साइटेड है। यह जानकारी कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने दी है। 2021 में, 86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कंपनी ने भारत में कुल 69 यूनिट्स को सेल किया था। इन नंबर्स के साथ भारत लेम्बोर्गिनी के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र के टॉप-10 मार्केट्स में से एक तो बना, लेकिन टॉप 3 मार्केट, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से पीछे था।
2021 में 935 यूनिट्स की सेल के साथ चीन कंपनी के लिए ग्लोबली दूसरे नंबर पर था। एशिया प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र में दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर रहा, जिसने 354 यूनिट सेल कीं। 75 यूनिट्स की सेल के साथ थाईलैंड भी भारत से आगे था।
लेम्बोर्गिनी भारत में 3.16 करोड़ से शुरू होने वाली कीमतों के साथ सुपर लग्ज़री कार्स की सीरीज बेचती है। 2021 में कंपनी ने देश में अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की और 69 यूनिट सेल की, जबकि 2019 में 52 यूनिट सेल हुई। 2020 में कंपनी की कुल 37 यूनिट्स की सेल हुई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया हत्या कांड में जीवित बचे अनमोल से CM योगी ने की मुलाकात, जमीनी विवाद में 6 लोगों की हुई थी हत्या

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल