सामने आई हुंडई एक्सटर के वेरिएंट की डिटेल्स

Wednesday, May 10, 2023 - 12:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हुंडई ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग एक्सटर एसयूवी को अनवील कर दिया है। इसके लिए 11,000 रुपये का बुकिंग टोकन अमाउंट रखा गया है। Exter 5 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जिसमें दो इंजन और दो गियरबॉक्स विकल्प होंगे। Exter में CNG ऑप्शन के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। Exter पेट्रोल को 5-स्पीड मैनुअल या AMT ऑटोमैटिक के साथ चुना जा सकता है, जबकि Exter CNG केवल मैनुअल के रूप में उपलब्ध होगा।

पेट्रोल वेरिएंट-

Exter EX, S, SX, SX (O) और टॉप-स्पेक SX (O) कनेक्ट ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। EX एकमात्र ऐसा ट्रिम ऑप्शन होगा है जो AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ नहीं आएगा।

सीएनजी वेरिएंट-

 एक्सटर सीएनजी केवल दो ट्रिम्स - एस एमटी और एसएक्स एमटी में उपलब्ध होगा।

कलर ऑप्शन-

Hyundai Exter 6 मोनोटोन एक्सटीरियर पेंट शेड्स - एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू, फ़ायरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे और नई-फॉर-हुंडई रेंजर खाकी में उपलब्ध होगा। वही यह 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन- एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी में अवेलेबल होगा। बता दें कि ये ऑप्शन पेट्रोल एक्सटर पर उपलब्ध हैं, जबकि सीएनजी एडिशन में डुअल-टोन रंग नहीं मिलेंगे।

लॉन्च –

एक्सटर एसयूवी की कीमतों का ऐलान इस साल जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में किया जा सकता है। इसे वेन्यू के नीचे प्लेस किया जाएगा और यह Tata Punch और Citroen C3 को टक्कर देगी।

 

Radhika

Advertising