हुंडई भारत में असेंबल करेगी जेनेसिस कारें

Tuesday, Mar 28, 2023 - 11:26 AM (IST)

ऑटो डेस्क: हुंडई भारत में अपने लग्जरी ब्रांड जेनेसिस को पेश करने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता के अनुसार इन कारों को लोकली असेंबल किया जाएगा, ताकि इसे राइवल्स की कीमतों के आस-पास ही पेश किया जाएगा।  

हुंडई इंडिया के एमडी और सीईओ उनसू किम के अनुसार, कंपनी कुछ समय से भारत के लिए जेनेसिस ब्रांड का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय असेंबली का पक्ष लिया जाएगा क्योंकि आयात इसे अव्यवहारिक बना देगा। अपनी बात को जारी रखते हुए किम ने कहा "जेनेसिस एक अपेक्षाकृत नया लक्ज़री ब्रांड है और एक अलग प्रकार की लक्ज़री प्रदान करता है। कंपनी की योजना डिजाइन और विद्युतीकरण के साथ देश में उस अवधारणा को विकसित करने की है।"
Hyundai पिछले काफी समय से gensis को लॉन्च करने के तैयारी कर रही है, लेकिन कई कारणों के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई है।  

 

 

Radhika

Advertising