हुंडई मोटर इंडिया ने शेल इंडिया के साथ किया समझौता, 36 डीलरशिप में लगेंगे 60 किलोवाट फास्ट चार्जर

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 04:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क. हुंडई मोटर इंडिया ने शेल इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विस्तार को बढ़ाना है। हुंडई ने शेल के साथ ये समझौता देश में अपने 36 डीलरशिप में 60 किलोवाट फास्ट चार्जर लगाने के लिए किया है। 

PunjabKesari
हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ उनसू किम ने कहा- इस तरह की रणनीतिक साझेदारी कार्बन तटस्थता के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए ये जरूरी है।

PunjabKesari
बता दें हुंडई का वर्तमान में 45 शहरों में 72 इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों का मौजूदा नेटवर्क है। चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार को बढ़ाना है और आसानी से लोगों तक नेटवर्क को पहुंचाना है। कंपनी तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अगले दस साल में तमिलनाडु में चरणबद्ध तरीके से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में और भी पैठ बनाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News