Hyundai ने चेन्नई प्लांट से रोल आउट किया एक्सटर का पहला यूनिट
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 05:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai motors India ने अपने चेन्नई प्लांट से अपनी पहली माइक्रो एसयूवी एक्सटर के पहले यूनिट को रोल आउट किया है। कंपनी के अनुसार इसमें कई सारे सेगमेंट फसर्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
यह कार निर्माता की तीसरी हैचबैक है। कंपनी ने इसे 11 हज़ार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू कर दी है। Hyundai Exter तीन इंजन विकल्प के साथ आएगी। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ ही यह इंजन इथेनॉल-20 कम्प्लाइंट होगा। इसके अलावा 1.2लीटर का बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन और सीएनजी इंजन के साथ पांच स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
नई Hyundai Exter में एलईडी डीआरएल, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 10 इंच से बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, एंबिएंट लाइट, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, एचएसए और टीपीएमएस जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।