Hyundai Ioniq 6 ने EURO NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की जबरदस्त रेटिंग

Friday, Jan 20, 2023 - 12:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai की ऑल इलेक्ट्रिक आयोनिक 6 ने ऑटो एक्सपो 2023 से ग्लोबल डेब्यू किया है। कंपनी द्वारा हाल ही में पेश की गई इस इलेक्ट्रिक कार की यूरो एनसीपी सेफ्टी रेटिंग सामने आई है, जिसके अनुसार इसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में सक्षम रही है। यह कंपनी की भारत में पेश की गई तीसरी इलेक्ट्रिक कार है।

सेफ्टी के मामले में इस कार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडल्ट सेफ्टी में  97%,  चाइल्ड सेफ्टी में 87% रेटिंग ,66% vulnerable road user टेस्ट में और 90% रेटिंग सेफ्टी असिस्टेंट में हासिल की है। बता दें कि ये इलेक्ट्रिक सेडान कई सारे फीचर्स जैसे- एयरबैग, बेल्ट प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट लोड लिमेटर, सीट बेल्ट रिमांडर, स्पीड असिस्टेंट और लेन असिस्ट सिस्टम से लैस है।

 

 

Radhika

Advertising