Hyundai ने ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में की 1 लाख की बढ़ोतरी

Thursday, Feb 16, 2023 - 10:31 AM (IST)

ऑटो डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी Hyundai ने अपनी ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने इस कार की कीमतों में पूरे एक लाख रुपये की बढ़ोतरी की है। Hyundai ने इस कार को 44.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। 1 लाख रुपये बढ़ाने के बाद अब इस कार कीमत 45.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। हालांकि अभी भी Ioniq 5 की कीमत Mini Cooper SE, Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 से कम है।


Hyundai ने ioniq 5 EV के लॉन्च के समय यह जानकारी दी थी कि इस कार के लिए यह कीमत सिर्फ शुरूआती 500 यूनिट्स तक रहेगी। इसके बाद कीमतों में बदलाव किया जा सकता है और अब कंपनी ने इसमें बढ़ोतरी कर दी है। जानकारी के अनुसार, इस कार के लिए कंपनी को एक महीने में ही 650 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।


Hyundai ioniq 5 EV में 72.8 kWh लिथियम ऑयन बैटरी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये कार 631 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ioniq 5 Electric-Global Modular Platform पर आधारित है। इसमें rear-axle-mounted electric motor लगा है, जो 214 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Parminder Kaur

Advertising