टेस्टिंग के दौरान फिर से स्पॉट हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 06:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai motors देश में जल्द ही क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कई बार कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 2024 में चेन्नई में इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी।
मेड-इन-इंडिया क्रेटा को एक नए अवतार में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें एक्सटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह अपडेटेड बंपर, नया टेलगेट और एच-आकार के एलईडी डीआरएल मिल सकते हैं। इसके अलावा 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
उम्मीद है कि हुंडई अगले साल क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। राइवल्स के मामले में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टोर से होगा।