होंडा सिटी के मुकाबले वरना की सेल को दोगुना करना है हुंडई का लक्ष्य

Wednesday, Mar 22, 2023 - 11:42 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai ने देश में नई मिड साइज़ सेडान वरना को 10.90 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। जबकि इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमतें 17.38 लाख रूपए तक जाती है। यह सेडान 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। Hyundai का दावा है कि फरवरी से बुकिंग शुरू कर दी गई थी और अबतक इसके 8,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक किए जा चुके हैं।  

सेल्स को लेकर कोरियाई कार निर्माता का लक्ष्य वरना की बिक्री को दोगुना करने का है और लंबे समय से जापानी प्रतिद्वंद्वी होंडा सिटी से सेगमेंट लीडरशिप हासिल कर रही है।

हुंडई मोटर इंडिया के सीईओ तरुण गर्ग ने नई वरना को अनवील करते हुए कहा, "हम इस नई पीढ़ी की कार के लिए दोगुनी मात्रा हासिल करने की सोच रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में एसयूवी पर केंद्रित कार्रवाई के बावजूद हम कार और भारत के सेडान सेगमेंट में क्षमता को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Hyundai Motor India ने CY2022 में आउटगोइंग वरना के 19,000 से अधिक यूनिट्स बेचे हैं। वही अब कंपनी ने शीर्ष अधिकारियों द्वारा दावा किया है कि कंपनी  का लक्ष्य सालाना लगभग 36,000 से 38,000 यूनिट्स बेचने का है। 

<>

 

 

Radhika

Advertising