दिसंबर में कावासाकी की बाइक पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 06:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कावासाकी Versus 650 स्पोर्ट्स टूरर पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस बाइक की कीमत 7.77 लाख रुपए है। डिस्काउंट के बाद इसका प्राइज़ 7.47 लाख रुपये हो गया है। वर्सेस 650 को 2022 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, TFT डिस्प्ले और शार्प फेयरिंग के रूप में अपडेट किया गया था।
इसके अलावा निंजा 650 पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका प्राइज़ 7.16 लाख रुपये है, जो डिस्काउंट के बाद घटकर 6.71 लाख रुपये हो गया है।
भारत में सबसे सस्ती इनलाइन-4 मोटरसाइकिलों में से एक, कावासाकी Z900, 40,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत मूल 9.38 लाख रुपये से घटकर 8.98 लाख रुपये हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि ये डिस्काउंट ऑफर्स 31 दिसंबर या फिर स्टॉक रहने तक ही वैलिड होंगे।