सेल के मामले में कैसा रहा एसयूवीस का प्रदर्शन, देखें पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 06:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क: नए महीने की शुरूआत के साथ बीते महीने की सेल के आंकड़े सामने आने शुरू हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जून 2023 में देश में कुल 1,01,686 यूनिट एसयूवी की बिक्री हुई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसयूवी की सेल में 43.56% की वृद्धि हुई। मॉडल अनुसार बात करें तो वार्षिक दर पर हुंडई क्रेटा की सेल में 4.76% की वृद्धि देखी गई। कुल एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा का कुल योगदान 14.21% का था। लिस्ट में दूसरा नाम नेक्सॉन का आता है, जिसकी 3.27% की गिरावट के साथ 14,295 इकाइयां सेल हुई हैं।

Tata Punch Price 2023, Images, Colours & Reviews

वही 11,606 और 10,990 इकाइयों की बिक्री के साथ हुंडई वेन्यू और टाटा पंच तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। हालांकि वेन्यू की सेल में वार्षिक आधार पर 12.45% की वृद्धि और पंच के लिए 5.53 % की वृद्धि देखी गई है।  इसके बाद लिस्ट में मारुति सुज़ुकी और ग्रैंड विटारा का नाम आता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जून 2023 में 8,648 इकाइयों की बिक्री में 109.34% वार्षिक वृद्धि के साथ सातवें नंबर पर है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News