होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया शुरू किया ने शाइन का डिस्पैच
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 10:58 AM (IST)

ऑटो डेस्क: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नरसापुरा (कर्नाटक) में अपनी तीसरी फैक्ट्री से शाइन की डिस्पैच शुरू की है।
नई लॉन्च की गई मोटरसाइकिल के रोल आउट का जश्न त्सुत्सुमु ओटानी - अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक विनय ढींगरा - वरिष्ठ निदेशक, मानव संसाधन और प्रशासन की उपस्थिति में एक विशेष लाइन-ऑफ समारोह आयोजित करके मनाया गया। कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि मार्च 2023 में होंडा शाइन ईएसपी को लॉन्च किया गया। इस बाइक में नया 100cc OBD2-अनुपालन इंजन दिया है, जो इसे भारत में सबसे विश्वसनीय, सस्ती और ईंधन-कुशल मोटरसाइकिल बनाता है।
यह बाइक 5 कलर ऑप्शन - ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत INR 64,900 (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) है।
<>