OBD-II और RDE मानदंडों के अनुकूल बाइक्स तैयार कर रही होंडा, 1 अप्रैल से देखने को मिल सकते हैं कई बदलाव

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 01:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। कारों के साथ-साथ इसकी बाइक्स और स्कूटर्स की भी काफी डिमांड है। 1 अप्रैल 2023 से होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) OBD-II और RDE अनुपालन मानदंडों का पालन करेगी और इसके हिसाब से ही अपने बाइक्स को तैयार करेगी। वहीं टू -व्हीलर कंपनी ने इस साल जनवरी में Honda Activa 6G H-Smart को नए फीचर्स और नए नियमों के साथ लॉन्च किया था।

PunjabKesari
बता दें होंडा 31 मार्च, 2023 तक अपनी मौजूदा इन्वेंट्री को खाली करने और OBD-II पर स्विच करने का टारगेट बना रही है। हाल ही में कंपनी ने Honda Shine 100 को सबसे किफायती मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया गया था। इससे पहले कंपनी ने Activa 6G और CB350 को नए उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया था। 


Honda Shine 100

PunjabKesari
Honda Shine 100 को 64,900 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया, जो हीरो स्प्लेंडर+ मोटरसाइकिल के सबसे सस्ते वेरिएंट से लगभग 7,500 रुपये सस्ती है। इसमें 5 कलर ऑप्शन ब्लैक बेस शेड और रेड, ब्लू शामिल , ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स मिलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News