6 जून को डेब्यू करेगी Honda Elevate SUV
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 05:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क: होंडा ने बीते दिनों अपकमिंग Elevate SUV को अनवील किया था। कंपनी इस आगामी एसयूवी को नई लुक में पेश करने वाली है। कंपनी ने खुलासा किया है कि 6 जून को इसे अनवील किया जाएगा। लॉन्च होने पर यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, ग्रैंड विटारा और सेगमेंट में मौजूद अन्य गाड़ियों को टक्कर देगी।
निर्माता द्वारा जारी टीज़र इमेज में यह देखा जा सकता है कि इसमें शार्प डिज़ाइन एलिमेंट्स, रुफ रेल्स, शार्क फिन ऐनटिना बॉडी दिए हैं। रियर में एलईडी स्ट्राइप कनेक्टिंग टेललैंप और एलिवेट बैजिंग मिलेगी।
एक्सटीरियर के अलावा इसके इंटीरियर की कोई डिटेल सामने नही आई है। पावरट्रेन को लेकर अनुमान है कि इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 120 एचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। टॉप वेरिएंट एडीएस फीचर से लैस हो सकता है। फिलहाल ज़्यादा जानकारी के लिए लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा।