शुरू हुई Honda Activa H-Smart की डिलीवरी
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 01:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा टू-व्हीलर ने 23 जनवरी को अपनी Activa H-Smart को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 74,536 से शुरू होकर 80,537 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। अब कंपनी ने Activa H-Smart की डिलीवरी शुरू कर दी है।
इंजन
Activa H-Smart के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक्टिवा 6जी का 110cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, इंजन दिया गया है, जो 7.73 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7.68 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
स्मार्ट फीचर्स से है लैस
Activa H-Smart में नया स्मार्ट-की फीचर दिया गया है। इस स्मार्ट-की से स्कूटर के कई फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकता है। आप जैसे ही स्कूटर से कुछ मीटर दूर जाएंगे तो यह स्कूटर अपने आप लॉक हो जाता है और सामने आने पर स्कूटर अपने आप लॉक हो जाता है। स्कूटर की लिड को खोलने के लिए अब चाबी लगाने की जरूरत नहीं है। बल्कि यह स्मार्ट-की पर एक बटन दबाते ही खुल जाता है। पार्किंग में खड़ा रहने पर आप स्कूटर को स्मार्ट-की से लोकेट भी कर सकते हैं।