EV conversion kit लगाकर Hero Splendor Plus को बनाएं इलेक्ट्रिक बाइक

Saturday, Apr 29, 2023 - 03:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत में पेट्रोल की कीमतें काफी बढ़ रही है, जिसके कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ी रही है। वाहन निर्माता कंपनियां भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही हैं। हालांकि हीरो स्प्लेंडर प्लस देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस हर महीने लाखों लोग खरीदते हैं। अब इस बाइक को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाने वाली किट भी आ गई है, जिससे पेट्रोल का खर्च बच जाएगा। इस इलेक्ट्रिक किट को लगवाकर लोग पेट्रोल का खर्च बचा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिली हुई है।


Hero Splendor EV conversion kit महाराष्ट्र के ठाणे स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 द्वारा लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये है। इसपर आपको 6000 रुपये से ज्यादा जीएसटी भी लग जाएगा और आपको बैटरी कॉस्ट अलग से देना होगा। कुल मिलाकर ईवी कन्वर्जन किट और बैटरी का खर्च करीब एक लाख रुपये है।  GoGoA1 इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी भी दे रही है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर से ज्यादा चला सकते हैं।


बता दें भारत में बीते दो साल में रिवॉल्ट आरवी400, टॉर्क क्रैटॉस, ओबेन रोर, होप ऑक्सो, मैटर ऐरा, कोमाकी रेंजर सहित कई इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च हुई हैं और इनकी खूब बिक्री भी हो रही है।

Parminder Kaur

Advertising