मई में हीरो मोटोकॉर्प ने हासिल की 7% की वृद्धि

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 12:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की पापुलर दोपहिया निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2023 में 7% की वृद्धि दर्ज की है। इसी के साथ कंपनी ने 519,474 इकाइयां सेल की हैं। कंपनी को उम्मीद है कि मानसून में भी बिक्री इसी तरह बरकरार रहेगी। निर्माता ने समान अवधि में 2022 में कुल बिक्री 486,704 यूनिट्स की थी।

PunjabKesari

बता दें कि  हीरो मोटोकॉर्प ने 489,336 मोटरसाइकिल और 30,138 स्कूटर बेचे, जबकि मई 2022 में 452,246 मोटरसाइकिल और 34,458 स्कूटर बेचे गए। मई 2023 में घरेलू बिक्री 508,309 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 466,466 इकाई थी।

इसके विपरीत, मई 2023 में कंपनी का निर्यात घटकर 11,165 इकाई रह गया, जो मई 2022 में 20,238 इकाई था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News