हीरो ला रही है नया स्कूटर, कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया नाम

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 05:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प अपना नया स्कूटर लेकर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने एक स्कूटर के लिए हीरो जूडे नाम ट्रेडमार्क करवाया है। इस स्कूटर का डिजाइन पेटेंट अब ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें काफी जानकारी सामने आई है। अपकमिंग स्कूटर एक नया 125cc मॉडल हो सकता है।


डिजाइन और फीचर्स

PunjabKesari
अपकमिंग स्कूटर में बड़े रियर व्हील, स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर, शार्प अलॉय व्हील, फ्लैट और बड़ा फुटबोर्ड, चौड़ी सीट और पीछे स्प्लिट ग्रैब हैंडल के साथ एक शार्प फ्रंट प्रोफाइल मिलेगी। इसके अलावा इसमें एक्सटेक सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में 125cc इंजन के साथ मेस्ट्रो एज और डेस्टिनी स्कूटर पेश करता है। इस स्कूटर में भी वही इंजन देखने को मिल सकता है, जो 9hp की पावर और 10.4Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन को ट्यून भी किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News