अप्रैल में महिंद्रा के इन चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 01:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी अपने लाइनअप में मौजूद कुछ एसयूवीस पर 72,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इच्छुक ग्राहक अप्रैल 2023 में Marazzo, Bolero, Bolero Neo, Thar 4WD और XUV300 पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा  Scorpio N, Scorpio Classic, Thar 2WD, XUV400 EV  जैसे अन्य कई मॉडल्स पर डिस्काउंट नही दिया जा रहा है। जानते हैं कि इन मॉडल्स को खरीदने पर आप  कितने रुपए की बचत कर सकते हैं-

PunjabKesari

Mahindra Marazoo-

Marazzo MPV के टॉप-स्पेक M6 वेरिएंट पर कुल 72,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वही इसके मिड-स्पेक M4+ और बेस M2 वेरिएंट पर क्रमशः 34,000 रुपये और 58,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

PunjabKesari

Mahindra Bolero-

बोलेरो एसयूवी पर कुल 66,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके टॉप-स्पेक B6(O) वैरिएंट पर 51,000 रुपये का डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सेसरीज़ पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस बीच, मिड-स्पेक B6 और एंट्री-लेवल B4 वेरिएंट पर क्रमशः 24,000 रुपये और 37,000 रुपये की कुल छूट मिलती है।

Mahindra XUV300-

XUV300 पर इस महीने 52,000 रुपये की बचत की जा सकती है। ग्राहक XUV300 के W8 डीजल एडिशन पर 42,000 रुपये का डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सेसरीज़ पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इस बीच, W8 (O) और W6 डीजल वेरिएंट पर क्रमशः 22,000 रुपये और 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो W8 (O) पर 25,000 रुपये की छूट मिलती है, जबकि W8 और W6 वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट मिलती है।

Mahindra Bolero Neo-

बोलेरो नियो के टॉप वेरिएंट N10 और N10 (O) वेरिएंट पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट 36,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 12,000 रुपये की एक्सेसरीज़ पर डिस्काउंट शामिल है। वहीं इसके N8 और N4 वेरिएंट में क्रमशः 30,000 रुपये और 22,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

PunjabKesari

Mahindra Thar 4x4-

Mahindra Thar SUV के 4WD वर्जन पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक इस डिस्काउंट का फायदा एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर उठा सकते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News

Recommended News