शुरू हुई Harley-Davidson X 440 की बुकिंग, 25000 रुपये देकर करें बुक
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 05:02 PM (IST)
ऑटो डेस्क. मेड इन इंडिया बाइक Harley-Davidson X 440 कुछ दिन पहले पेश की गई थी। इस बाइक को Hero MotoCorp के साथ मिलकर बनाया गया है। अब कंपनी ने Harley-Davidson X 440 की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक 25000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं। इस मोटरसाइकिल को Hero Motocorp डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन, बिक्री और सर्विस हीरो मोटोकॉर्प द्वारा की जाएगी।
इंजन
Harley-Davidson X 440 में 440 सीसी का एयर कूल्ड लिक्विड इंजन दिया जा सकता है, जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (20hp/27Nm) की तुलना में अधिक पावरफुल और टॉर्की हो सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
लुक और डिजाइन
Harley-Davidson X440 का डिजाइन एक रोडस्टर का है। इसके फ्रंट में सर्कुलर हेडलैंप, स्क्वायरिश फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील और रेक्टेंगुलर एलईडी टेल लैंप है। इसके टायर एमआरएफ से लिए गए हैं और ऐसा लगता है कि पहियों का आगे का हिस्सा 18 इंच और पीछे का 17 इंच का है।
कितनी हो सकती है कीमत
Harley-Davidson X440 की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है। कंपनी इसके लॉन्च की तैयारियां कर रही है। Harley-Davidson X440 जुलाई में लॉन्च हो सकती है।