Skoda की गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट, ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 06:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क. साल के आखिरी महीने दिसंबर में Skoda ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी की गाड़ियों पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर केवल 31 दिसंबर तक ही वैलिड है। यह डिस्काउंट क्षेत्र, माॅडल, वेरिएंट, रंग और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।
Skoda Slavia और Kushaq
Skoda Slavia और Kushaq पर 1.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4 साल या 60,000 किलोमीटर के लिए 85,000 रुपये का मेंटेनेंस पैकेज शामिल है। दोनों को 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Skoda Kodiaq
इस कार पर दिसंबर में 1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी Skoda Kodiaq पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट, 55,000 रुपये कीमत का 4 साल का सर्विस पैकेज दे रही है।
इस कार को 38.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।