फॉक्सकॉन तमिलनाडु में लगा सकती है ईवी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 05:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर सकती है। कंपनी ने इसी के साथ कंपनी ने उम्मीद जताई है कि भारत में भी इसका प्रोडक्शन किया जाएगा। एक हालिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन भारतीय राज्य तमिलनाडु में ईवी निर्माण के अवसर तलाश रही है।
कंपनी के चेयरमैन और सीईओ यंग लियू ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया 2023 में गुजरात में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "फॉक्सकॉन ग्राहकों की जरूरतों के जवाब में भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखता है।" बता दें कि कंपनी 2005 से भारत में काम कर रही है।