चीन में 5,798 लग्जरी कारों को वापस लेगी फोर्ड

Wednesday, Apr 05, 2017 - 11:40 AM (IST)

बीजिंगः अमरीकी वाहन कंपनी फोर्ड ने चीन में अपने 2 लग्जरी मॉडल की 5798 कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इन गाडिय़ों के एयरबैग में गड़बड़ी पाई गई है। शिन्हुआ संवाद समिति ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि गाड़ी वापस बुलाने की प्रक्रिया 30 जून को शुरू होगी। इसके तहत 2016-17 में आयातित लिंकन एमकेएक्स व लिंकन कांटीनेंटल मॉडलों की गाडिय़ां वापस ली जाएंगी।  

गुणवत्ता निगरानी व जांच संबंधी प्रशासन ने अपनी वैबसाइट पर यह जानकारी दी है। फोर्ड चीन ने इन गाडिय़ों के मालिकों से डीलरों से संपर्क करने को कहा है। 

Advertising