बड़ी खराबी के चलते Ford Motor ने रिकॉल किए 4,62,000 वाहन

Saturday, Jan 28, 2023 - 01:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Ford Motor दुनिया भर से अपने 4,62,000 वाहनों को वापस बुलाया है। वाहन के फीचर्स में खराबी पाई गई है। कंपनी का कहना है कि इसके रियरव्यू कैमरा और वीडियो आउटपुट में समस्या हो रही है। जिन वाहनों को रिकॉल किया जा रहा है उनमें 2020-2023 में तैयार Explorer, Lincoln Aviator और 2020-2022 Lincoln corsair वाहन शामिल हैं, जो 360-डिग्री कैमरों से लैस हैं।


रिकॉल किए जा रहे वाहनों में अमेरिका के 3,82,000 यूनिट्स शामिल हैं। फोर्ड ने कहा कि उसके पास 17 छोटी दुर्घटनाओं और 2,100 से अधिक वारंटी की समस्या की रिपोर्ट मिली है। लेकिन इसकी वजह से किसी के घायल होने की घटना नहीं हुई है।


फोर्ड ने कहा- 2021 और 2022 के अंत में नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने कंपनी से 2021 रिकॉल के पूरा होने के बाद रियर कैमरा डिस्प्ले में ब्लू इमेज की रिपोर्ट के बारे में बताया, जिसके कंपनी ने इसे जांच करने का निर्णय लिया। अगस्त 2021 में NHTSA ने फोर्ड के 2020 में एक और रियर कैमरा समस्या के लिए 620,246 वाहनों को वापस बुलाने के बाद एक जांच की। जांच में पता लगाया जा रहा है कि क्या फोर्ड ने समय पर वाहनों को वापस मंगवाया था और क्या इसने पर्याप्त वाहनों को वापस मंगवाया था। फोर्ड ने हाल ही में 47,000 यूनिट्स अमेरिकी ब्रोंको वाहनों को वापस बुलाने सहित अन्य रियर कैमरे की दिक्कत वाले रिकॉल किए हैं। इसमें बैकिंग इवेंट समाप्त होने के बाद भी रियरव्यू कैमरा दिखती है, इससे ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है।

Parminder Kaur

Advertising