अमेरिका में फोर्ड ने रिकॉल की 15 लाख गाड़ियां, सामने आई ये खराबी
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 04:58 PM (IST)

ऑटो डेस्क. अमेरिका में फोर्ड ने अपनी 15 लाख गाड़ियों को वापस बुलाया है। फोर्ड की गाड़ी के ब्रेक और विंडशिल्ड वाइपर में थोड़ी समस्या पाई गई थी, जिसके बाद कंपनी ने फ्री में 15 लाख कारों को ठीक करने के लिए वाहन मालिकों को नोटिफेकेशन भेजा है।
पहले रिकॉल में 2013 से लेकर 2018 तक की फोर्ड फ्यूजन और लिंकन एमकेएक्स मिडसाइज कारों की कुल 13 लाख गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी ने सुरक्षा नियामकों द्वारा पोस्ट किए गए दस्तावेजों में कहा है कि फ्रंट ब्रेक होसेस टूट सकते हैं और ब्रेक लिक्विड का रिसाव हो सकता है। इससे ब्रेक लगने में दिक्कत हो सकती है। डीलर होसेस को बदल देंगे। फोर्ड मालिकों को सूचना लेटर भेजेगा। फिक्स के लिए पुर्जे उपलब्ध होने के बाद उन्हें दूसरा लेटर मिलेगा।
दूसरे रिकॉल में फोर्ड 2 लाख 22 हजार गाड़ियों को रिकॉल करेगी, जो 2021 F-150 पिकअप का है, जिसमें वाइपर आर्म में खराबी सामने आई है, जो आसानी से टूट सकती है। जरूरत पड़ने पर डीलर इस पिक-अप गाड़ी के वाइपर चेंज करने के लिए बाध्य हैं। 27 मार्च से वाहन मालिकों को लेटर भेजे जाएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP civic elections: निकाय चुनाव को लेकर बसपा की बैठक आज, मायावती करेंगी संबोधित...75 जिलों के जिला अध्यक्ष होंगे शामिल

पानी की बचत करने से भी आती है खुशहाली

रामपुरः मां के जुर्म की सजा जेल में भुगत रही 6 माह की मासूम बच्ची, कारागार प्रशासन भी रखेगा ख्याल

Vamana Dwadashi: वामन द्वादशी की कथा के साथ पढ़ें, पूजा विधि