फोर्ड ने की 3000 कर्मचारियों की नौकरियों में कटौती, ट्रांसफर्मेशन स्ट्रैटिजी के तहत लिया गया है फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 03:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क: अमेरिका की प्रसिध्द वाहन निर्माता फोर्ड ने अमेरिका सहित भारत, कनाडा जैसे अन्य बाज़ारों में 3,000 नौकरियो में कटौती करने का ऐलान किया है। इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी द्वारा ट्रांसफर्मेशन स्ट्रैटिजी के तहत लिया गया है। जिसमें 2,000 सेलरी वर्कस प्रभावित होंगे। जबकि restructuring plan के तहत 1,000 कॉन्ट्रैक्ट नौकरियों को में कटौती की जाएगी। इसी के साथ कार निर्माता द्वारा यह दावा किया गया है कि यह फैसला टेस्ला को कड़ी टक्कर देने के लिए लिया गया है।
इस फैसला की जानकारी कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को ईमेल के रूप में दी गई है, जिसमें उन्होंने लिखा कि हम अपने बिज़नेस फंक्शंस को नए सिरे से सुसज्जित किए जाएंगे।
इसके अलावा ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि फोर्ड के सीईओ जिम फर्ले द्वारा पिछले काफी समय से इस विषय पर चर्चा की जा रही थी। उनके अनुसार कंपनी में कार्यरत् बहुत से कर्मचारियों के पास आवश्य स्किल नहीं हैं। इसके अलावा ऑटो इंडस्ट्री में काफी तेज़ी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।