भारत में ''एवरेस्ट'' नाम से रिलॉन्च हो सकती है फोर्ड एंडेवर

Wednesday, Apr 10, 2024 - 06:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्ड भारत में नई एंडेवर ला सकती है। कंपनी इसे'एवरेस्ट' नाम से रिलॉन्च कर सकती है। एंडेवर को ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड में एवरेस्ट ब्रांड के तहत बेचा जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोर्ड एवरेस्ट एसयूवी को अलग से नहीं बना सकती। भारत में एवरेस्ट का प्रोडक्शन 2025 के अंत या 2026 तक हो सकता है।

भारत-स्पेक फोर्ड एवरेस्ट की डिटेल्स के बारे में अभी स्पष्ट रुप से जानकारी सामने नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह एसयूवी सिंगल या ट्विन-टर्बो के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ अवेलेबल है। एसयूवी 3.0-लीटर वी6 डीजल के साथ भी आती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 2-व्हील ड्राइव या 4-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में 10-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है।

 

Radhika

Advertising