Audi A4 से सड़क किनारे सब्जी बेचने पहुंचा किसान, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 04:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क. एक किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने उन्हें 'ऑडी वाला किसान' के रूप में पॉपुलर कर दिया। केरल का रहने का वाला सुजीत अपनी लग्जरी कार Audi A4 में सड़क किनारे पहुंचा है। जब लोगों ने उनकी वीडियो देखी तो वह हैरान रह गए।
वायरल वीडियो में किसान अपने खेत से ताजा लाल पालक इकट्ठा है और फिर स्टॉक बेचने के लिए अपनी लग्जरी कार Audi A4 में बाजार जाता है। वह बाजार पहुंचने पर अपने जूते और सफेद लुंगी उतारते हैं। इसके बाद जमीन पर एक चटाई बिछाकर उस पर ताजी कटी हुई लाल पालक को लगाता है और ग्राहकों को बेचता है।
बता दें सुजीत की सेकेंड-हैंड खरीदी गई Audi में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 204 एचपी और 320 एनएम टॉर्क देता है। साथ ही, 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।