FADA का खुलासा: अप्रैल में घटी पैसेंजर वाहनों की रिटेल सेल, कॉमर्शियल की मांग में दिखा उछाल

Thursday, May 04, 2023 - 03:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत में ढेर सारी वाहन निर्माता कंपनियां मौजूद हैं लेकिन लोग अपने बजट के हिसाब से वाहन खरीदते हैं। पिछले महीने पैसेंजर वाहनों की खरीद में गिरावट देखी गई है और कॉमर्शियल वाहनों की खरीद में उछाल देखा गया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अपने एक बयान में इसका खुलासा किया है। 


फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा- अप्रैल 2022 में 2,86,539 यूनिट्स की तुलना में पैसेंजर वाहन की रिटेल सेल पिछले महीने घटकर 2,82,674 यूनिट्स रह गई है। वहीं दूसरी ओर अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 7 प्रतिशत घटकर 12,29,911 यूनिट्स रहा और एक साल पहले की अवधि में यह 13,26,773 यूनिट्स था। थ्री-व्हीलर्स की बात करें तो इनकी रिटेल सेल पिछले महीने 70,928 यूनिट्स रही, जो अप्रैल 2022 में 45,114 यूनिट्स की तुलना में 57 प्रतिशत अधिक थी। इसी तरह कॉमर्शियल वाहन पंजीकरण अप्रैल में 2 प्रतिशत बढ़कर 85,587 यूनिट्स हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 83,987 यूनिट्स था।


मनीष राज सिंघानिया ने आगे कहा- भारत में पैसेंजर वाहनों की रिटेल बिक्री में पिछले महीने एक प्रतिशत की गिरावट आई क्योंकि खरीदारों ने एक अप्रैल से कड़े उत्सर्जन नियमों के लागू होने के कारण बढ़ी हुई कीमतों से बचने के लिए मार्च तक खरीदारी पहले ही शुरू कर दी। बिक्री में गिरावट का कारण ओबीडी 2ए शिफ्ट के साथ बेमौसम बारिश और मार्च में पहले से खरीदारी के कारण पिछले महीने सीमित आपूर्ति हुई है।

Parminder Kaur

Advertising