Maruti Eeco में अब स्टैडंर्ड रूप में मिलेंगे ड्यूअल एयर बैग्स, कंपनी ने इन वैरिएंट्स पर बढ़ाए 8000 रूपए

Thursday, Dec 02, 2021 - 03:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क। मारुति ईको अब स्टैंडर्ड रूप में ड्यूअल फ्रंट एयरबैग के साथ आने की तैयारी है। कंपनी ने इसका एक नया (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस मॉडल पर 8,000 रुपये भी बढ़ा दिए गए हैं। कंपनी ने सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इसकी कीमतों को बढ़ा दिया है।

वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत [(O) वैरिएंट के लिए]    अंतर
5-seater STD      Rs 4.3 lakh    Rs 4.38 lakh   +Rs 8,000
7-seater STD Rs 4.59 lakh Rs 4.67 lakh 

+Rs 8,000

5-seater AC  Rs 4.7 lakh Rs 4.78 lakh      +Rs 8,000
5-seater AC with CNG Rs 5.6 lakh    Rs 5.68 lakh   +Rs 8,000

इस अपडेट के साथ, मारुति के एरिना लाइनअप के सभी मॉडलों को अब उनके बेस ट्रिम्स से ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। हालांकि, ऑल्टो, एस-प्रेसो और वैगन आर के लिए फ्रंट पैसेंजर एयरबैग अभी भी वैकल्पिक है।

ईको के किसी अन्य फीचर या पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में पैसेंजर व्हीकल सेक्शन में इसका कोई सीधा कॉम्पटीटर तो नहीं है। कीमत और सिटिंग कैपिसिटी के हिसाब से Datsun GO+ एकमात्र अन्य विकल्प है।

Akash sikarwar

Advertising