नशे में धुत व्यक्ति ने चलती मारुति ऑल्टो के ऊपर किए पुश-अप, पुलिस ने लगाया जुर्माना
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 05:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते रहते हैं, जिसके चलते लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाने और अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो फिर से सामने आया है।
वीडियो में एक व्यक्ति चलती मारुति ऑल्टो के ऊपर पुश-अप कर रहा है। कार में बैठे अन्य व्यक्ति खिड़की से बाहर लटक कर अपने दोस्त को कार की छत पर पुशअप करते हुए देख रहे हैं और इसका मजा ले रहे हैं।
खबर है कि उन्होंने यह खतरनाक हरकत नशे की हालत में की है। यह वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने एक्शन लेते हुए 6500 रुपये का फाइन लगाया। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की वजह से यह जुर्माना उन पर ठोंका गया है। यह लोग सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए भी खतरा बन सकते थे।They have no fear of anyone's life and neither of Gurgaon trafficpolice @TrafficGGM
— Pradeepdubey (@dubey_100) May 30, 2023
Vichle no HR72F6692@DC_Gurugram @TrafficGGM@cmohry @gurgaonpolice pic.twitter.com/pM2NeypUdR
