आज ही घर लेकर आए Nissan Magnite और Nissan Kicks, कंपनी दे रही है 61,000 का डिस्काउंट
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 12:42 PM (IST)

ऑटो डेस्क. इस साल के आखिरी महीने में हर वाहन निर्माता कंपनी शानदार ऑफर्स दे रही है। अब इस लिस्ट में निसान का नाम भी जुड़ गया है। निसान इंडिया अपनी दो एसयूवी मैग्नाइट और किक्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने 61,000 रुपये तक की छूट का ऐलान किया है। ऑफर क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होंगे।
Nissan Magnite
Nissan Magnite पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
इसके अलावा 10,000 रुपये की छूट मुफ्त एक्सेसरीज और नकद छूट के रूप में है।
Nissan Kicks
Nissan Kicks पर ऑफर स्थान के आधार पर अलग-अलग होंगे। पूर्व/पश्चिम क्षेत्र के लिए एसयूवी के टर्बो वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट के साथ-साथ 19,000 रुपये तक की नकद छूट है। वहीं नॉन-टर्बो मॉडल्स पर 18,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
दक्षिण क्षेत्र के ग्राहक टर्बो वेरिएंट पर 30,000 रुपये और गैर-टर्बो वेरिएंट पर 18,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का फायदा ले सकते हैं। गैर-टर्बो मॉडल पर 19,000 रुपये की नगद छूट और टर्बो मॉडल पर 10,000 रुपये की नगद छूट दी जा रही है। उत्तरी राज्यों के खरीदारों को दो विकल्प मिलेंगे। 2 साल के प्री-मेंटेनेंस सर्विस पैकेज के साथ टर्बो मॉडल के लिए ₹30,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इसी तरह नॉन-टर्बो वेरिएंट्स 3 साल के प्री-मेंटेनेंस सर्विस पैकेज का लाभ ले सकेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

आज का पंचांग- 22 सितंबर, 2023

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’