Hyundai Grand i10 Nios पर बचत का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2023 - 04:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क. साल 2023 के खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में ऑटो कंपनियां अपने वाहनों पर शानदार ऑफर दे रही हैं। Hyundai भी अपनी Grand i10 Nios पर शानदार छूट दे रही है। ग्राहक Hyundai Grand i10 Nios की खरीद पर कुल 48,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर केवल दिसंबर महीने तक ही वैलिड है।


डिस्काउंट ऑफर

PunjabKesari
Hyundai Grand i10 Nios के मैनुअल (पेट्रोल) वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं ऑटोमैटिक (पेट्रोल) वेरिएंट पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हालांकि, यह डिस्काउंट ऑफर डीलरशिप, स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है, इसलिए अधिक जानकारी लेने के लिए नजदीकी शोरूम से जरुर संपर्क करें।


कीमत

PunjabKesari
इस गाड़ी की कीमत 5.84 लाख से 8.51 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur