सामने आई वोक्सवैगन टायरॉन की डिटेल्स, जानें कब होगी लॉन्च
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 01:45 PM (IST)
ऑटो डेस्क: वोक्सवैगन टायरॉन ग्लोबल लाइनअप में मौजूद टिगुआन ऑलस्पेस को रिप्लेस करने वाली है। वोक्सवैगन टेरॉन ब्रांड के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसे अगली पीढ़ी के टिगुआन और स्कोडा कोडियाक के साथ साझा किया जाएगा। यह मौजूदा मॉडल से बड़ी भी होगी। जानकारी के अनुसार यह नई 7 सीटर और 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी।
टेरॉन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और टर्बो-डीजल इंजन दिया जाएगा, जिसे 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त, दो पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड विकल्प होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वोक्सवैगन 2025 की शुरुआत में भारत में टायरॉन को पेश कर सकती है। उम्मीद है कि इसे लोकली असेंबल किया जाएगा।