10 महीने तक बढ़ा Creta का वेटिंग पीरिएड, कैंसलेशन से बचने के लिए डीलर्स दे रहे अल्कज़ार का ऑप्शन
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 01:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क। ग्लोबली सेमीकंडक्टर्स की कमी और COVID-19 की वजह से हो रही प्रोडक्शन में देरी के कारण Hyundai Creta के ज्यादातर वेरिएंट्स का वेटिंग पीरिएड छह महीने तक पहुंच गया है। कहीं तो जगह और वेरिएंट के आधार पर यह वेटिंग पीरिएड दस महीने तक भी जा रहा है। इसलिए कैंसलेशन से बचने के लिए हुंडई डीलर्स ने एक स्मार्ट सॉल्यूशन पेश किया है, वह क्रेटा कस्टमर्स को 3-रो एडिशन अल्कज़ार में अपग्रेड करने का सुझाव दे रहे हैं। इसकी वजह यह है कि Alcazar पर वेटिंग पीरिएड बहुत कम है, ज्यादातर वेरिएंट पर इसके लिए लगभग तीन महीने तक का ही इंतजार करना पड़ रहा है।
हालांकि Creta और Alcazar के बीच कीमत का अंतर है। ज्यादातर ट्रिम्स के लिए लगभग 2 लाख रुपये ज्यादा देने पडेंगे। उदाहरण के लिए, मिड-स्पेक क्रेटा 1.5-लीटर पेट्रोल-मैनुअल SX की कीमत 14.13 लाख रुपये है, जबकि एंट्री-स्पेक Alcazar 2.0-लीटर पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 16.30 लाख रुपये है। इसी तरह, टॉप-स्पेक क्रेटा 1.4-लीटर पेट्रोल-डीसीटी एसएक्स (ओ) की कीमत 17.87 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक अल्कज़ार 2.0-लीटर पेट्रोल-एटी सिग्नेचर (ओ) की कीमत 19.99 लाख रुपये है। टॉप-स्पेक 1.5-लीटर डीजल-एटी एडिशन के लिए, क्रेटा एसएक्स (ओ) की कीमत 17.78 लाख रुपये है, जबकि अल्काज़र की कीमत 20.14 लाख रुपये है।
Hyundai Creta तीन इंजन च्वॉइस के साथ अवेलेबल है। पहला 115hp, 1.5-लीटर पेट्रोल, दूसरा 115hp, 1.5-लीटर डीजल और तीसरा 140hp, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन। इस बीच, Alcazar में दो इंजन च्वॉइस मिलती हैं। पहली 115hp, 1.5-लीटर डीजल, जो क्रेटा के समान है, और दूसरा 159hp, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। क्रेटा खरीदारों को अल्कज़ार में अपग्रेड करके हुंडई डीलर न केवल कस्टमर्स को समय से डिलीवरी सुनिश्चित कर रहे हैं, बल्कि अल्कज़ार की बिक्री बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं।
Hyundai ने हाल ही में 2028 तक भारत में 6 नए EV लॉन्च करने का प्लान बताया था। इनमें से पहला Ioniq 5 होगा, जो अगले साल CBU के रूप में भारत में आने वाला है। इसके बाद लोकली असेंबल कोना इलेक्ट्रिक होगी। उम्मीद की जा रही है कि Hyundai अगले साल Creta में एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी Verna पर भी काम कर रही है, जिसके 2023 तक आने की उम्मीद है।