2022 में Maruti का पहला प्रोडक्ट होगा Celerio का CNG वेरिएंट

Thursday, Jan 06, 2022 - 05:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति ने पुष्टि की है कि वह जनवरी में सेलेरियो सीएनजी लॉन्च करेगी। इस हैचबैक को नवंबर 2021 में अपडेट मिला। इस अपडेट के जरिए इसे नई स्टाइलिंग, पहले से एफिशिएंस पेट्रोल इंजन और कई नए फीचर्स दिए गए।
मौजूदा Celerio में 67PS पावर और 89Nm टार्क जनरेट करने वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT  दोनों ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

सीएनजी वेरिएंट में पावर और टॉर्क के आंकड़ों में थोड़ी कमी देखी जाएगी और इसे स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वैगन आर सीएनजी वेरिएंट 32.52 किमी/किलोग्राम क्लेम करती है। उम्मीद है कि सेलेरियो का परफार्मेंस भी समान रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि सीएनजी वेरिएंट, पेट्रोल वेरिएंट से लगभग 80,000 रुपये के प्रीमियम पर मिलेगा। Celerio CNG का मुकाबला Tata Tiago, Maruti Wagon R और Hyundai Santro के CNG वेरिएंट से होगा।

Piyush Sharma

Advertising