भारत में इस दिन लॉन्च हो सकती है Citroen Ec3

Tuesday, Feb 07, 2023 - 05:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Citroen 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक कंपनी फरवरी में इसे लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई पुष्टि अभी नही की है।लेकिन इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर बुक करवा सकते हैं। निर्माता ने इसके 25 हज़ार रुपए का बुकिंग टोकन अमाउंट रखा गया है। बता दे कि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है, लेकिन इसे अनुमानित 8.49 लाख की कीमत पर पेश किया जा सकता है और इसका मुकाबला टाटा टियागो से होगा।

सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार में 29.2 किलोवॉट की बैटरी को दिया जाएगा। यह बैटरी हाई एनर्जी डेंसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी होगी जो नेचुरल एयर कूल्ड होगी। इस बैटरी को 15 एम्पीयर के प्लग से 10-100 % तक चार्ज करने में 10.30 घंटे का समय लगेगा जबकि डीसी फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे सिर्फ 57 मिनट में 10 से 100 % से चार्ज किया जा सकेगा।

Radhika

Advertising