भारत के लिए कैलिफ़ोर्निया सुपरबाइक स्कूल 2024 की तारीखों का ऐलान
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 01:41 PM (IST)

ऑटो डेस्क: कैलिफोर्निया सुपरबाइक स्कूल 2024 ग्लोबली एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। स्कूल की दो पुनरावृत्तियाँ अगले साल जनवरी और फरवरी में मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में होंगी।
ट्रेनिंग में 2 पैकेज शामिल होंगे। पहला लेवल 1, 2 और 3 के लिए 3 दिन का पैकेज है, जिसकी कीमत 75,000 रुपये है। पहली 3 स्टेज कंप्लीट करने वाले लोग 3 दिवसीय लेवल, 4 पैकेज का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है। स्कूल की तारीखें 26-28 जनवरी और 02-04 फरवरी 2024 हैं। इसके अलावा जिन लोगों के पास बाइक नहीं है उन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित संख्या में मोटरसाइकिलें उपलब्ध करवाई जाएंगी।